चरखी दादरी | सिक्किम में एक हादसे में शहीद हुए झोझूकलां निवासी हवलदार अरविंद सांगवान के घर शनिवार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं. शहीद के पिता राजेंद्र सांगवान का कहना है कि वह अरविंद के दोनों बेटों को सेना में देश सेवा के लिए भेजने का प्रयास करेंगे.
राज्य मंत्री अनूप धानक भी शहीद के घर पहुंचे
राज्य मंत्री अनूप धानक भी शनिवार को शहीद के घर पहुंचे. शनिवार को दादरी में शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल होने के बाद राज्य मंत्री अनूप धानक शहीद अरविंद के घर पहुंचे. उन्होंने बेटे के जन्म पर परिवार को बधाई देते हुए वीर को श्रद्धांजलि दी. राज्य मंत्री ने कहा कि अरविंद की शहादत का देश हमेशा कर्जदार रहेगा.
गहरी खाई में गिरा था वाहन
बता दें कि सिक्किम में 23 दिसंबर को सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई थी, जिसमें झोझूकलां निवासी हवलदार अरविंद सांगवान भी शामिल थे. रविवार को पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अरविंद सांगवान 2008 में दिल्ली 8 राजपूत राइफल्स में भर्ती हुए थे. उनकी मौजूदा पोस्टिंग सिक्किम में थी.
दोनों हैं स्वस्थ
पत्नी पिंकी हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल है. शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झोझूकलां में उसने पुत्र को जन्म दिया. सीएचसी में पदस्थ डॉ. अभिमन्यु व डॉ. सुमन श्योराण ने बताया कि पिंकी और उसका नवजात बेटा पूरी तरह स्वस्थ हैं. नवजात शिशु का वजन तीन किलोग्राम है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!