चरखी दादरी में राज्यस्तरीय पशु मेले का आयोजन; बुलेट, बाइक, स्कूटी जीतने का मिलेगा शानदार मौका

चरखी दादरी | हरियाणा के किसानों और पशुपालन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों को प्रोत्साहित करने और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से पशु मेला आयोजित करने जा रही है.

Pashu Mela Animal Fair

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि 11- 13 मार्च तक घसोला रोड़, चरखी दादरी में इस पशु मेले का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि पिछले सालों की तरह ही इस बार भी विशाल पशु मेले का आयोजन किया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों तक मेले के आयोजन की जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट का सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

उन्होंने बताया कि कि होर्डिंग्स, रेडियो, टीवी, मोबाइल SMS आदि के माध्यम से इस राज्य स्तरीय पशु मेले का प्रचार- प्रसार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में पहुंच सकें.

इस बात का रखें खास ध्यान

प्रदर्शनी में पशुधन सहित भाग लेने के इच्छुक पशुपालक अपने निकटतम पशु चिकित्सक/ उपमंडल अधिकारी/ उपनिदेशक से सम्पर्क करके 10 मार्च को शाम 5 बजे से पहले प्रदर्शनी ग्राउंड में पहुंचकर उसने पशुधन का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

मेले में आकर्षण का केंद्र

  • मेले में आने जाने के लिए निशुल्क रोड़वेज बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
  • प्रतिदिन लक्की ड्रा द्वारा बुलेट,मोटर साइकिल और स्कूटी ईनाम में निकाली जाएगी.
  • भोजन की निःशुल्क व्यवस्था मेले में आने वाले लोगों के लिए रहेगी.
  • पशुपालकों के मनोरंजन के लिए रागनी कार्यक्रम, हरियाणवी डांस और भांगड़ा आदि का आयोजन होगा.
  • पशुपालन, कृषि व बागवानी से संबंधित उत्पादों व यंत्रों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

नई तकनीकों की मिलेगी जानकारी

जेपी दलाल ने कहा कि पशु मेले में आने वाले किसानों को बागवानी, कृषि विभाग और मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी लगाकर इन क्षेत्रों में अपनाई जा रही नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा ताकि किसान जागरूक हो सकें. इसके अलावा, मेले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा आधुनिक तकनीकों एवं गतिविधियां से अवगत कराया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit