चरखी दादरी | हरियाणा के किसानों और पशुपालन व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों व पशुपालकों को प्रोत्साहित करने और नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से पशु मेला आयोजित करने जा रही है.
इस जिले में लगेगा मेला
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि 11- 13 मार्च तक चरखी दादरी ज़िले में इस पशु मेले का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि पिछले सालों की तरह ही इस बार भी विशाल पशु मेले का आयोजन किया जाएगा. अधिक से अधिक लोगों तक मेले के आयोजन की जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट का सहारा लिया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि होर्डिंग्स, रेडियो, टीवी, मोबाइल SMS आदि के माध्यम से इस राज्य स्तरीय पशु मेले का प्रचार- प्रसार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में पहुंच सकें. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले लोगों के लिए खानेपीने, मनोरंजन व आराम की सुविधा का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए.
नई तकनीकों की मिलेगी जानकारी
जेपी दलाल ने कहा कि पशु मेले में आने वाले किसानों को बागवानी, कृषि विभाग और मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी लगाकर इन क्षेत्रों में अपनाई जा रही नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा ताकि किसान जागरूक हो सकें. इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा आधुनिक तकनीकों एवं गतिविधियां से अवगत कराया जाएगा.
उच्चतम नस्ल के पशुधन की प्रदर्शनी
उन्होंने कहा कि इस राज्यस्तरीय पशु मेले में उच्चतम नस्ल के पशुधन की प्रदर्शनी की जाएगी. इस प्रदर्शनी में उच्चतम नस्ल की गाय, भैंसें, घोड़े आदि पशुओं की विशेषताएं किसानों को देखने को मिलेगी. पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं और विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों एवं पशुपालकों को इससे संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!