हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, उदयपुर- कटरा- वैष्णोदेवी ट्रेन का दादरी स्टेशन पर ठहराव शुरू

चरखी दादरी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. बुधवार यानि 20 मार्च से उदयपुर- कटरा- वैष्णोदेवी ट्रेन का ठहराव चरखी दादरी रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है. सप्ताह में 2 दिन इस ट्रेन का ठहराव दादरी स्टेशन पर 2- 2 मिनट का रहेगा.

Indian Railway Train

उदयपुर- कटरा- वैष्णोदेवी स्पेशल ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 12:23 बजे दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 12:25 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए रवाना हो गई.

पहले अन्य शहरों से पकड़नी पड़ती थी ट्रेन

बता दें कि पहले इस ट्रेन का चरखी दादरी स्टेशन पर ठहराव नहीं था. ऐसे में लोगों को श्री माता वैष्णोदेवी या फिर उदयपुर जाने के लिए रेवाड़ी, हिसार या फिर दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब यात्रियों को दादरी रेलवे स्टेशन पर ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ये रहेगा टाइम- टेबल

ट्रेन नंबर 09645, वैष्णोदेवी कटरा से रवाना होकर शुक्रवार रात 08:25 बजे दादरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां दो मिनट के ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करेगी. रेलवे अधीक्षक ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव की जानकारी अभी तक ज्यादा यात्रियों के पास नहीं है लेकिन जैसे- जैसे जानकारी बढ़ेगी तो लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit