चरखी दादरी में रातों-रात बुजुर्ग की निर्मम हत्या, SP और विधायक मौके पर पहुंचे

चरखी दादरी | हरियाणा से दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है. दादरी-चंडीगढ़ मुख्यमार्ग स्थित गांव लांबा अड्डे पर एक बुजुर्ग की शनिवार को गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई है. यह बुजुर्ग गांव लांबा अड्डे पर चाय का खोखा चलाता था. अगले दिन रविवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे परिवारजनों को घटना का पता चला. मृतक की पहचान हो चुकी है. मृतक लांबा निवासी है जिसका नाम रिसाल सिंह है. इनकी उम्र लगभग 72 वर्ष है. मृतक के पैरों पर डंडों से पिटाई के निशान भी मिले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

Murder

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हत्यारोपीयों की गिरफ्तारी होने तक पुलिस ने गाँव के लोगों को मृत शरीर को उठाने से मना कर दिया. जिसके बाद SP बलवान सिंह राणा और विधायक सोमबीर सांगवान ग्रामीणों को आश्वस्त करने पहुंचे. SP के आश्वासन के बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए तैयार हो गए. मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि रिसाल सिंह पिछले 12 सालों से गांव के अड्डे पर चाय का खोखा चलाता था. वह रात को दुकान पर ही सोता था. शनिवार को रात करीब 8 बजे उसका बेटा सोमबीर खाना देकर घर पहुंचा था. अगले दिन सुबह करीब पांच बजे गांव में अखबार डालने वाला वितरक पहुंचा. वितरक को रिसाल सिंह का मृत शव मिला. समाचार पत्र वितरक ने उसी समय इसकी सूचना करीब 200 मीटर दूर स्थित पूर्व सरपंच के घर जाकर दी. इसके बाद जानकारी मिलने पर गाँव के लोग और मृतक रिसाल सिंह के परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit