मुकाबला हारने के गम में बबीता फौगाट की ममेरी बहन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चरखी दादरी । दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट की ममेरी बहन भरतपुर में हुएं कुश्ती के फाइनल मुकाबले में मिली हार को बर्दाश्त न कर सकी और सोमवार की रात अपने फूफा महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

BABITA FOGAT NEWS
जानकारी के अनुसार गीता व बबीता की तरफ ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने की चाह लेकर 17 वर्षीय रितिका अपने फूफा पहलवान महाबीर फौगाट की एकेडमी में पांच साल से प्रशिक्षण ले रही थी. रितिका ने 12 मार्च से 14 मार्च तक भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में राज्यस्तरीय सबजूनियर महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका हार गईं थीं.
बताया जाता है कि इस मुकाबले के दौरान महाबीर फौगाट भी वहां मौजूद थे. मैच में मिली हार से रितिका सदमे में थी. 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
” पहलवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. मामले में उनके पिता मैनपाल के बयान पर इतफाकिया मौत की कार्रवाई की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit