चरखी दादरी | भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. जी हां, युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका दिया जा रहा है. अग्निपथ योजना के तहत, भर्ती के लिए युवा 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से सेना भर्ती निदेशक कर्नल आनंद साकले ने कहा कि भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए युवा अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें तथा समय से अपना आवेदन कर दें.
मोबाइल नंबर भरकर जरुर दबाए सबमिट का बटन
अंतिम दिनों में वेबसाइट पर ज्यादा वर्कलोड पड़ने से वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है. आवेदन करते वक़्त सभी उम्मीदवार अपनें निजी मोबाईल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन जरूर दबाये. उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पहले सबमिट बटन को अवश्य दबा दें. कर्नल आनंद साकले ने कहा कि भर्ती के लिए इस बार दो नए नियम हैं. इस बार से अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी पद का नाम अग्निवीर कार्यालय सहायक/ एसकेटी होगा.
ऑनलाइन CEE के दौरान होगा टाइपिंग टेस्ट
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/ एसकेटी के लिए आने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन सीईई के दौरान किया जाएगा. इसमें परीक्षण के समय अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट चाहिए है. सिर्फ वे उम्मीदवार जो टाइपिंग टेस्ट पास करेंगे, भर्ती प्रक्रिया के चरण- द्वितीय के लिए बुलाए जाने के योग्य होंगे. इस बार से शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के मुताबिक अनुकूलनशीलता परीक्षण देना होगा.
उम्मीदवारों को स्मार्टफोन ले जाने अनुमति
अनुकूलनशीलता परीक्षण उन उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों को अपनाने में पूरी तरह से तैयार हैं. जो उम्मीदवार एडाप्टेबिलिटी टेस्ट पास करेंगे वे मेडिकल और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य रहेंगे. अनुकूलनशीलता परीक्षण की अवधि के लिए उम्मीदवारों को अपने स्मार्टफोन ले जाने की मंजूरी रहेंगी. आईटीआई योग्य उम्मीदवार अग्निवीर तकनीकी के लिए अप्लाई करें ताकि उन्हें बोनस अंको का लाभ मिल पाये.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!