नई दिल्ली । चर्चित टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके चलते वह विवादों में ही नहीं, बल्कि मुश्किल में भी फस गई है. सोशल मीडिया पर उनकी जातिसूचक टिप्पणी करने वाला वीडियो सामने आया. जिसके बाद उनके खिलाफ हरियाणा में शिकायत दायर हुई है. जल्द ही उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग की गई है.
मुनमुन दत्ता की बढ़ी मुसीबतें, शिकायत हुई दर्ज
बता दें कि यह शिकायत वकील एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की ओर से हांसी पुलिस अधीक्षक के सामने दायर की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति को अपमानित करने के लिए भंगी शब्द का प्रयोग किया था.
शिकायतकर्ता ने एसपी को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि मुनमुन दत्ता ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने की नियत से इस भंगी शब्द का इस्तेमाल पूरे दलित समाज को अपमानित करने के लिए किया है. वही शिकायत में आगे कहा गया कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह वीडियो जारी किया गया था, उसके लाखों लोग सदस्य हैं और इस वीडियो को देखकर समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है. जिसकी वजह से उनको बेज्जती महसूस हुई है इसलिए मुनमुन दत्ता के खिलाफ तुरंत एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कि अभिनेत्री ने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद एक्टर के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने घेर लिया और बहुत से लोगों ने उनकी वीडियो पर आपत्ति जताई. हालांकि बाद में मुनमुन दत्ता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दी और सफाई भी दी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!