खुशखबरी जल्द ही खुलने वाले हैं सिनेमाघर, ऑनलाइन ही होगी टिकट बुकिंग

हिसार | हिसार से सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना काल मे सरकार ने सिनेमा घरों पर पूर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई थी. काफी समय से सिनेमा के शौकीन लोगो को सिनेमा घर खुलने का इंतज़ार था लेकिन अब उनका यह इंतेज़ार समाप्त होने वाला है. सूत्रों से पता चलता है कि सरकार 15 अक्टूबर 2020 से सिनेमा घरों को खोल सकती है.  इस बार सिनेमा घर में काफी कुछ बदल चुका होगा. इसका कारण यह है कि कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों में सुरक्षा और सफ़ाई के इंतजामों में बड़े सुधार किये गए हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

CINEMA hALL

50% टिकट ही वितरित होंगे
सामाजिक दूरी को बनाये रखने के लिए सिनेमा संचालकों ने टिकटों की बिक्री को 50% कम करने का निर्णय लिया है. साथ ही ग्राहको को बैठने की व्यवस्था में भी नए बदलाव दिखाई देंगे. हर जगह सेनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा. SUNCITY डायरेक्टर (सुनील गोयल) और MG RESORT के प्रशाशक एडवोकेट गगन ने बताया कि वे प्रदेश सरकार की किविड-19 के मद्देनजर सिनेमा घर खोलने से सम्बन्धित गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही गाइडलाइनस आती हैं सिनेमा घरों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी जायेगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पेपरलेस टिकट का होगा इस्तेमाल
हिसार के सिनेमा घर संचालकों ने पेपरलेस तरीके से टिकट बेचने का निर्णय लिया है. अब टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही होगी. यहाँ तक कि सनसिटी ने तो इसके लिए एक सॉफ्टवेयर भी खरीद लिया है. इसी सॉफ्टवेयर के द्वारा टिकटों की बुकिंग की जाएगी. दूसरी ओर MG CLUB के प्रशाशक ने बताया कि पहले 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होती थी, लेकिन अब कोशिश यही रहेगी कि सभी टिकटें ऑनलाइन ही बुक हों.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस जैसी हर बात का रखा जाएगा ध्यान
सिनेमा में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क बिना एंट्री नही होगी. एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग भी की जायेगी. दर्शको के बीच एक एक सीट का गैप रखा जाएगा. किसी भी दर्शक को बाहर न जाना पड़े इसीलिए खाने-पीने का सामान उन्हें वहीँ उपलब्ध कराया जाएगा. हर शो की समाप्ति के बाद सीटों को सेनिटाइज़ किया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit