बिग बॉस फेम सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली । बिग बॉस फेम और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की उलझनें एक बार फिर बढ़ गई है. सपना पर अपने एक कार्यक्रम को रद्द करने और कार्यक्रम देखने आए लोगों का टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में लखनऊ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. हालांकि सपना चौधरी ने लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज मुकदमे से मुक्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. अर्जी में उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोई रुपए नहीं लिएं है और न ही रुपए लेने के उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

sapna choudhary

बता दें कि 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ताओं ने एफआईआर में कहा था कि सपना चौधरी के एक प्रोग्राम के लिए 300 रुपए की टिकट बेची गई. एफआईआर में कहा गया कि टिकटें बेचकर लाखों रुपए कमाएं गए लेकिन इसके बाद भी सपना चौधरी ने इस प्रोग्राम में कोई डांस नहीं किया. जिसके चलते वहां लोगों ने काफी हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

शिकायतकर्ता के आरोपों पर आशियाना थाने की किला चौकी के सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय ,अमित पांडे, पहल इंस्टिट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा और जुनैद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोपी सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत पत्रावली में मौजूद हैं. सभी शिकायतों के बाद सपना चौधरी के खिलाफ 1 मार्च 2019 को चार्जशीट दाखिल हुई थी ,जिस पर कोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को मामले का संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

लेकिन इस मामले में खुद को आरोपों से मुक्त करने के लिए सपना चौधरी ने एसीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. दायर अर्जी में उन्होंने कहा था कि उनके उपर लगें सारे आरोप बेबुनियाद है और उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है ,न ही उनके खिलाफ पैसे लेने के कोई सबूत है. मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit