सिनेमा डेस्क, Adipurush Release Date | प्रभास- सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. आदिपुरुष के टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज को लेकर हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक रिलीज कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो फिल्म के टीजर लॉन्च को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में आदिपुरुष का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
3 अक्टूबर को लॉन्च होगा टीजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर 3 अक्टूबर को रिलीज कर सकते हैं. दरअसल, अक्टूबर फेस्टिव सीजन से भरा हुआ है, ऐसे में आदिपुरुष के मेकर्स प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि निर्माता 3 अक्टूबर को भगवान श्री राम के जन्मस्थान अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं, जहां टीज़र लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा प्रभास और फिल्म निर्माता 5 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले लव कुश रामलीला के भव्य दशहरा समारोह में भी शिरकत करेंगे.
रावण को जलाएंगे प्रभास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास दिल्ली में होने वाली लव कुश रामलीला में रावण का पुतला दहन करने वाले हैं. समिति ने अभिनेता को रावण को जलाने के लिए आमंत्रित किया है क्योंकि वह आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. लव कुश रामलीला समिति के प्रमुख ने एएनआई से बातचीत में बताया- चूंकि प्रभास आने वाली फिल्म आदि पुरुष में पहले से ही भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए दशहरे पर रावण की बुराई को आग लगाने के लिए उनसे बेहतर कौन हो सकता है. मुखिया ने आगे बताया कि – हमेशा की तरह तीन पुतले बनने जा रहे हैं – रावण, कुंभकरण और मेघनाथ.
Adipurush फिल्म रामायण पर आधारित
आदिपुरुष की कहानी हिंदू धर्मग्रंथ रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे, वहीं कृति सेनन मां जानकी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी
यह फिल्म पहले 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 12 जनवरी, 2023 को स्क्रीन पर आएगी. आपको बता दें कि आदिपुरुष बड़े बजट की फिल्मों में से एक है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!