हिसार | जिले में कोरोना अपने पैर पसारता ही जा रहा है. कोरोना महामारी रुकने का नाम ही नही ले रही है. अब प्रशासन बढ़ते हुए कोरोना केसों को देख कर अलर्ट हो गया है. जिला उपायुक्त ने कहा है कि जिले के प्रत्येक हिस्से में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करना हमारा प्रथम प्रयास है. उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा है कि अब सभी SDM अपने-अपने उपमंडलों में प्रभारी की भूमिका निभाएंगे.
बनाई गई नई रणनीति
नई रणनीति के तहत सभी SDM को CHC अलॉट कर दी गई हैं. SDM सभी CHC के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और डेटा प्रबंधन का कार्य करवाएंगे. SDM अनट्रेस मरीजों की खोज करने के लिए पुलिस की सहायता लेंगे और पुलिस की सहायता से मरीजों के आइसोलेशन होने तक के कार्य की भी देखरेख करेंगे. कंटेनमेंट जोन बनाने के कार्य में भी स्वास्थ्य विभाग व संबंधित SDM आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे.
एनआरसीई की लैब तथा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना जांच
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया है कि हिसार में कोविड-19 को लेकर ऑक्सीजन व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं. नई रणनीति के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के कोविड टेस्ट एनआरसीई की लैब में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना टेस्ट अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में करवाए जाएंगे. वहीं निजी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित रखने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि जरुरत पड़ने पर इनका प्रयोग किया जा सकें.
हेल्पलाइन नम्बर जारी
नागरिक अस्पताल में वेंटीलेटर की व्यवस्था भी शीघ्र ही पूर्ण रूप से सुचारू हो जाएगी. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आमलोगों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने घरों में ऑक्सीमीटर अवश्य रखें और समय-समय पर ऑक्सीजन स्तर की जांच करते रहें. यदि ऑक्सीजन का स्तर 90 से कम हो जाता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अतिरिक्त कुछ मेडिकल हेल्पलाइन नंबर ( 01662-278113, 108, 94164-95690 ) भी जारी किए गए हैं जिन पर संपर्क करके मदद ली जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!