कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भिवानी के सरकारी स्कूल के 7 अध्यापक भी इसकी चपेट में आ गए हैं. आपको बता दें फिलहाल इन अध्यापकों को क्वॉरॅन्टीन कर दिया गया है. ताकि संक्रमण आगे ना बढ़ पाए.
जानकारी के मुताबिक भिवानी के एक सरकारी स्कूल में बनाए जा रहे परिवार पहचान पत्र में कुछ शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई थी. जिसमें एक सरकारी स्कूल के 7 शिक्षक जिनमें की प्रिंसिपल भी शामिल है कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हरियाणा सरकार के नए फरमान के अनुसार हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे.
हरियाणा सरकार ने खासतौर पर इस बात को ध्यान रखने में कहा है कि परिवार पहचान पत्र बनाते समय सैनिटाइज व अन्य चीजें जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग जरूर करें और ज्यादा भीड़ ना होने दें.
लेकिन फिर भी भिवानी के 7 शिक्षक कोरोना की चपेट में आ गए हैं/ फिलहाल शिक्षकों को क्वॉरॅन्टीन कर दिया गया है ताकि आने वाले अन्य अभिभावक व साथी शिक्षकों कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आए. वही इस स्कूल के अन्य अध्यापकों के द्वारा सरकार से यह मांग की जा रही है कि स्कूल को भी सैनिटाइज करवाया जाए साथ ही में कोरोना वायरस से बचने के लिए अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!