रिकॉर्ड 62 मौतें हुईं, टेस्ट में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित; मास्क और सावधानी है जरूरी

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है. वीरवार को 24 घंटे की समय अवधि में 10,000 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. एक दिन में ही 62 मरीजों की मृत्यु हो गई. वीरवार को पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा रहा जो 24.77 प्रतिशत रहा. कोरोना जांच टेस्ट में हर चौथा संक्रमण का शिकार पाया गया.

अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 60,376 हो गई है. यह कुल 392827 संक्रमित मरीजों का 15.36 प्रतिशत है. वीरवार को 6512 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. कुल 328809 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

faridabad corona news

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता हुआ देखकर हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू के वक्त को बढ़ा दिया है. अब नाइट कर्फ्यू 4 घंटे और चलेगा. रात 10:00 बजे की अपेक्षा शाम 6:00 बजे से ही पूरे प्रदेश में नाईट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा, जो सुबह 5:00 बजे तक चलेगा.

इसका मतलब शाम 6:00 बजे के बाद बाजार पूर्ण रुप से बंद हो जाएंगे. केवल आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप, एटीएम, मेडिकल शॉप ही चालू रहेंगी. किसी भी प्रकार के कार्यक्रम हेतु एसडीएम से इजाजत लेना अनिवार्य होगा. साथ ही हेल्थ वर्कर के पश्चात अब पुलिस व शहरी स्थानीय निकाय के कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit