कोरोना वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों में दिखे साइड इफेक्ट, 51 मामले आए सामने

नई दिल्ली । साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के कुछ हल्के प्रतिकूल परिणाम सबसे अधिक देखे गए हैं. इस प्रकार के 11 मामले दोनों इलाकों से सामने आए हैं. एनडीएमसी के अनुसार चरक पालिका अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना वैक्सीन के लगने के पश्चात कुछ हल्के साइड इफेक्ट देखे गए हैं. इन दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सीने में कसावट महसूस हुई. अब दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को AEFI की टीम की देखरेख में रखा गया है. जब दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को नॉर्मल महसूस हुआ तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CORONA

कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में किया एडमिट

कल यानी 16 जनवरी से पूरे देश भर में कोरोना टीकाकरण का अभियान आरंभ हो गया था. टीकाकरण अभियान के पहले ही दिन 1,65,714 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के राजधानी दिल्ली में 51 मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स को तो हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाना पड़ा. दिल्ली में कोरोना टीकाकरण अभियान में पहले दिन ही 4,319 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अभियान में आई यह कुछ समस्याएं

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के पहले दिन लाभार्थियों की लिस्ट को अपडेट करने में विलंब होने की कुछ समस्याएं आई. इसके अतिरिक्त कई क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगा दी गई जो शनिवार के सेशन के लिए नामांकित नहीं थे. अब इन दोनों ही समस्याओं का समाधान कर दिया गया है. आंकड़ों के अनुसार देश में पहले दिन 16,755 वैक्सीनेटर थे और 1,90,000 से अधिक लाभार्थी थे.

राज्यों से मिला अच्छा फीडबैक

इस टीकाकरण अभियान के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हमारा देश सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है. हम सब एक साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. पूरी तैयारी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान आरंभ हुआ है. जो फीडबैक राज्यों से प्राप्त हुआ है वह बहुत अच्छा है. 1 साल में कोविड-19 के विरुद्ध हमने जो लड़ाई लड़ी है, उसमें एक हद तक सफलता प्राप्त की है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में दर्ज की गई रिकवरी और मृत्यु रेट के अनुसार हम धीरे-धीरे कोविड-19 से जंग जीत रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit