कोरोना वैक्सीन: भारत में फाइजर के सामने तीन बड़ी चुनौतियां, क्या मिलेगी मंजूरी ?

नई दिल्ली। कोविड-19 कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विश्व भर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल कुछ कोरोना वैक्सीनों को तो मंजूरी भी मिल चुकी है. अमेरिका की कंपनी फाइजर ने भी कोरोना वैक्सीन बनाई है, जिसका नाम फाइजर कोरोना वैक्सीन है. अब फाइजर कंपनी अपने कोरोना वैक्सीन के टीके के भारत में आपातकालीन प्रयोग की अनुमति मांग रही है. इससे पहले इस टीके के प्रयोग की मंजूरी ब्रिटेन ने दी थी. वहां के लोगों को इसी हफ्ते से फाइजर कोरोना ववैक्सीन का टीका दीया जाने लगेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

Corona Virus Vaccine

बता दें कि अब तक पूरे विश्व भर में कोरोना के 6,68,47,833 केस आ चुके हैं. इन मामलों में से 46235859 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर 15,34,344 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा बैठे हैं.

फाइजर के सामने है तीन बड़ी चुनौतियां

अब भारत सरकार से अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में प्रयोग करने की अनुमति मांगी है. भारत में फाइजर कंपनी के सामने तीन बड़ी चुनौतियां हैं.

  • फाइजर कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम -70 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर कोल्ड चेन होना अनिवार्य है. लेकिन यह सुविधा भारत के किसी भी जिले में उपलब्ध नहीं है.
  • भारत में वैक्सीन की अनुमति के लिए सबसे पहले देश में इसका परीक्षण किया जाना आवश्यक है, इसलिए फाइजर कंपनी को मंजूरी तभी दी जा सकेगी जब भारत इस कोरोना वैक्सीन का परीक्षण कर ले.
  • फाइजर कंपनी ने अपने आवेदन में इस कोरोना वैक्सीन से दुष्प्रभाव होने पर भारत सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग की है, लेकिन इसका कोई आधार नहीं है.
यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

अनुमति मांगने वाली बनी पहली स्वदेशी कंपनी

भारत में ऑक्सफर्ड के कोविड-19 कोरोना वैक्सीन टीके “कोविडशील्ड” के ऐमरजेंसी यूज की औपचारिक अनुमति प्राप्त करने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (AII) ने भारतीय औषधि महानियंत्रक से आवेदन किया है. इस प्रकार यह पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है जिसने कोरोना वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति मांगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और बड़े स्तर पर जनता के हित का हवाला देकर अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit