5वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए सीबीएसइ कर रही “ओपन बुक एग्जाम सिस्टम” की तैयारी

कोरोना संक्रमण को देखते जहां छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है तथा ऑनलाइन संचालन भी उस तरीके से नहीं हो पा रहा है जिस तरीके से छात्र कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं. इसलिए एनसीईआरटी ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी करते हुए सीबीएसई के छात्रों के लिए कुछ गाइड लाइन तैयार की है. जिससे उनके प्रत्येक तिमाही में होने वाले एग्जाम की कार्य योजना बनाई गई है.

cbse

वैसे तो यह एग्जाम अभी तक लिखित परीक्षा प्रणाली से ही होते थे परंतु इस बार सीबीएसई ने इसे ऑनलाइन लेने की रणनीति बनाई है. क्योंकि बच्चे पढ़ाई ऑनलाइन कर रहे हैं इसलिए एग्जाम भी ऑनलाइन ही होंगे जिससे उनका मूल्यांकन सही तरीके से हो सके. इसी को देखते हुए इस बार स्कूल के टर्म व असेसमेंट एग्जाम में ओपन बुक सिस्टम को लागू करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि बच्चों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ सवालों को ही पूछा जाएगा जिससे कम समय में परीक्षा का संचालन पूरा हो सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या होता है ओपन बुक सिस्टम

ऐसी प्रणाली में अधिकतर सवाल विचारात्मक श्रेणी के होते हैं जिनमें तथ्यपरक जानकारी की अपेक्षा कम होती है इसलिए अगर छात्रों के पास पुस्तक है तो भी वे इससे बहुत ज्यादा मदद नहीं ले सकते. यही वजह है कि अगर किसी छात्र ने पढ़ाई नहीं की है तो वह इस प्रकार की परीक्षा में पुस्तकों में देखकर भी नकल नहीं कर पाते.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या हैं खामियां

इस परीक्षा की सबसे बड़ी खामी यह है कि कोई छात्र अपने घर पर किसी एक्सपर्ट का सहयोग लेता है तो परीक्षा का न्यायोचित औचित्य खत्म हो जाता है.

परन्तु इसके अनेक फायदे भी हैं और वर्तमान संकट के समय में तो इससे बेहतर कोई विकल्प हो ही नहीं सकता जिससे छात्रों का मूल्यांकन किया जा सके. इसलिये सीबीएसई का यह कदम क़ाबिल ए तारीफ़ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit