हरियाणा में कोरोना: सामने आए 2937 नए मामले,11 संक्रमितों की मौत

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमित नए केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 2937 नए संक्रमित मिलें हैं और 11 मरीजों की मौत हुई है. अकेले गुरुग्राम में ही शनिवार को 864 नए मामले सामने आए हैं. मरीजों का रिकवरी रेट कम होने के साथ ही मृत्यु दर में गिरावट आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

corona 1

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में 864, फरीदाबाद 200, सोनीपत 203, हिसार 124, अंबाला 123, करनाल 271, पानीपत 104, रोहतक 123, पंचकूला 217, कुरुक्षेत्र 186, यमुनानगर 168, फतेहाबाद 53, कैथल 78 , भिवानी 28, झज्जर 70, जींद 14 नए मामले सामने आए हैं.

संक्रमितों के ठीक होने का रिकवरी रेट कम होकर 92.76 फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्यु दर 1.04% है. कोविड सकारात्मकता दर 4.80 फीसदी चल रही है. प्रदेश में अभी 19453 सक्रिय मरीज है. अभी तक 3252 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. शनिवार को अंबाला, पंचकूला,यमुनानगर में 2-2, कुरुक्षेत्र, भिवानी, करनाल, जींद व फतेहाबाद में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है. 273 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit