नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 6 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. दिल्ली में कोरोनावायरस से फैल रहे संक्रमण के चलते हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार ने पहले ही वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी लेकिन अब 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.
रियायत और पाबंदियों को लेकर जारी गाइडलाइंस
- भारत सरकार के अधिकारियों और पीएसयू में काम करने वाले कर्मचारियों को वैध आइकार्ड पर आने जाने की छूट
- दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आने वाले सभी आटोनोमस बाडिज/ कारपोरेशन इस दौरान बंद रहेंगे.
- स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान, दवा की दुकान, पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस आदि को छूट रहेगी.
- दिल्ली मेट्रो,बस सेवा,आटो पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
- दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों को छूट रहेगी. जरुरत पड़ने पर अन्य कर्मचारियों को बुला सकेंगे ताकि जरुरी सेवाएं प्रभावित ना हों.
- गर्भवती महिलाओं, मरीजों और उनके अटेंडेंट को वैलिड आइकार्ड या डाक्टर की पर्ची दिखाने पर छूट रहेगी.
- कोरोना का टीका लेने जा रहे लोगों को दस्तावेज दिखाने पर आने-जाने में छूट
- एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन,या फिर बस स्टैंड से आने-जाने वाले लोगों को वैध टिकट दिखाने पर छूट प्रदान की जाएगी.
- इलैक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आइकार्ड दिखाने पर छूट प्रदान
- परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों और परीक्षा में ड्यूटी निभाने वाले स्टाफ को भी वैध आइकार्ड पर छूट प्रदान की जाएगी.