नई दिल्ली | दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन अवधि को एक सप्ताह के लिए ओर आगे बढ़ा दिया है. अब लॉकडाउन अवधि 7 जून की सुबह 5 बजे तक रहेगी. हालांकि इस बार इस अवधि के दौरान निर्माण और निर्माण उधोग को संचालित करने की अनुमति रहेगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पाबंदियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. केजरीवाल सरकार ने इस बार दो उधोगों- मैन्युफैक्चरिंग (निर्माण) और कंस्ट्रक्शन (निर्माण कार्य) को छूट प्रदान की है. लेकिन इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन सख्ती से करना होगा.
इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिए थे कि दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. दिल्लीवासियों ने एक महीने में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. पिछले 24 घंटे में 1.5% संक्रमण दर और करीब 1100 केस सामने आएं हैं. आइसीयू और आक्सीजन बेड भी खाली हुएं हैं.
Delhi Lockdown to be extended by another week#delhilockdown pic.twitter.com/JCHcOsb66x
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) May 30, 2021
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अनलॉक करने का यह उचित समय है. वरना कही ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न ना हो जाए कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से ना मर जाएं. हमें बैलेंस बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि कोरोना भी आगे ना बढ़े और आर्थिक गतिविधियां भी जारी रहे.
व्यापारियों ने सरकार से किए कई सवाल
व्यापारियों ने बताया कि भारत का खुदरा बाजार देश की वितरण व्यवस्था की रीढ़ है. व्यापारिक संगठनों ने फैक्ट्रियों को खोले जाने का स्वागत तो किया लेकिन साथ ही पुछा कि फैक्ट्री चलेगी कैसे,माल बिकेगा कहां. व्यापारियों ने सरकार से पूछा कि क्या निर्णय लेने से पहले सरकार ने इस बात को ध्यान में रखा कि बिना मार्केट खुले फैक्ट्रियों को कच्चे माल की आपूर्ति कहां से होगी.
उत्पादन शुरू होने के बाद निर्मित सामान किस बंद मार्केट में जाएगा. दुकानों में रखा हुआ माल देखभाल के अभाव में खराब हो रहा है. पेमेंट का लेन-देन, बैंकों व अन्य लोन की किस्त समेत कई अन्य सवाल सरकार से किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!