हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अलग-अलग बनाए जाएंगे एन्ट्री और एग्जिट गेट, जानिए क्यों

शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित में यह आदेश दिए हैं कि आपके जिले में पहली से 12वीं कक्षा के सभी सरकारी स्कूलों में दो गेट होने अनिवार्य हैं. अगर किसी विद्यालय में दो गेट नही है तो इसको लेकर 17 अगस्त तक जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट दे. आपको बता दे कि हरियाणा के कई स्कूलों में दो गेट हैं, लेकिन अब भी कुछ स्कूल ऐसे बचे हैं जहां पर एक ही गेट से बच्चे आते- जाते है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

School Students

शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने यह फैसला सभी छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर कई बार शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुज्जर अपना बयान दे चुके है. लेकिन अभी तारीखों को लेकर कोई भी अधिकारिक या पुख्ता जानकारी नही है. निदेशालय ने निकासी गेट के निर्माण कार्य को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों को कहा है कि ऐसे सभी स्कूलों की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाए जिन भी स्कूलों के मुख्य द्वार के अलावा छात्रों की निकासी यानि की जाने हेतु गेट की व्यवस्था नहीं है. जानकारी के लिए बता दे कि 17 अगस्त तक यह रिपोर्ट सभी जिलों से दी जाएगी. साथ ही, सभी स्कूलों के अधिकारिक नक्शे को देखते हुए निकासी गेट का निर्माण भी करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

गुडग़ांव जिला परियोजना संयोजक रितु चौधरी ने हरियाणा ई खबर को बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जिस भी तारीख को स्कूल खुलेंगे तो बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रहना बहुत जरुरी है. ऐसे में प्रत्येक स्कूल में दो गेट हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. दो गेट होने से संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit