रोहतक | इस साल जो विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन मोड में देंगे, उनके लिए परीक्षा केंद्र तक आने और ठहरने के लिए होस्टल का इंतजाम किया गया है. इसमें सभी विद्यार्थियों को MDU कैम्पस से 50 KM से अधिक दुरी होने पर ही हॉस्टल की सुविधा मिल जायेगी. अगर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा देने आने के लिए होस्टल चाहिए तो उसे अपने HDO या डाइरेक्टर को सूचना देनी होगी. इसके साथ ही, किसी भी विपरीत स्थिति में परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाये जा सकते हैं.
जारी की गई गाइडलाइन
MDU ने 15 सितंबर से शुरू होने वाले फाइनल/ टर्मिनल सेमेस्टर की परीक्षाओं में MDU के हॉस्टल्स में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं. हॉस्टल में रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान हास्टल में रहने के लिए अपने विभाग के अध्यक्ष/ निदेशक के माध्यम से अपनी रिक्वेस्ट सब्मिट करवानी होगी.
हॉस्टल में ठहरने के लिए अंडरटेकिंग देने जरूरी
हॉस्टल में रहने के लिए प्रत्येक हाॅस्टलर को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसे और उसके परिवार के किसी भी सदस्य को कोविड-19 कोरोना संक्रमण नहीं है. यदि किसी भी छात्र में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत ही हास्टल खाली करना होगा. विद्यार्थी को हास्टल में आने के लिए अपना बिस्तर स्वयं लाना होगा. विद्यार्थियों को हास्टल मे रहने के दौरान भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सेल्फ क्वाॅरेंटाइन निर्देशों का पूर्णतया: पालन भी करना होगा.
हॉस्टल में रहने के दौरान मेस बन्द रहेगा. इस स्थिति में खाने पीने का इंतजाम भी विद्यार्थियों को खुद ही करना होगा. विद्यार्थियों को अपने स्टे के दौरान विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किये गए दिशा-निर्देशों का पूर्णतया: पालन करना होगा. MDU के चीफ वार्डन की ओर से कमेटी को बताया गया कि अभी तक अंतिम वर्ष व टर्मिनल की परीक्षा के लिए 509 लड़कों व 597 छात्राओं की ओर से परीक्षा दी जानी है.
MDU के कुलपति को ABVP ने सौंपा ज्ञापन
ABVP ने एमडीयू के कुलपति को अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा के दौरान हॉस्टल उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा. MDU के अध्यक्ष सन्नी नारा ने बताया है की इन विपरीत परिस्थितियों में, कोरोना महामारी के इस कठिन समय में अगर छात्र परीक्षा देने आएंगे तो उनको करोना बीमारी का सामना तो करना ही पड़ेगा. साथ ही, उनके परिवार को भी इस बीमारी का खतरा बना रहेगा. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अनुरोध किया कि उन सभी छात्रों को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!