चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोरोना के नए-नए मामले पाए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश में समय-समय पर लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन पर भी पूरा जोर दे रही है. आज से हरियाणा में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी आरंभ हो जाएगी.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर यह घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आज से प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए कोविड सेंटर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना आरंभ कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को जिन्हें गंभीर बीमारियां थी और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सिन लगाई गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Covid Vaccination of above 18 years of age to start in Haryana from tomorrow in all Districts at the designated centers.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 1, 2021