चंडीगढ़ | हरियाणा समेत देश में एक बार फिर कोरोना (कोविड- 19) के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके साथ ही, मौसमी इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क नजर आ रही है. बढ़ती चिंता को देखते हुए केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.
केंद्र सरकार करवाएगा मॉक ड्रिल
सरकार ने एडवाइजरी में लोगों से भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनने को कहा है. इसके अलावा, केंद्र सरकार कोरोना से निपटने की तैयारी के लिए 10 और 11 अप्रैल को पूरे भारत के सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन भी करने जा रही है. एडवाइजरी में सभी राज्यों को कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने को भी कहा गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री लेंगे बैठक
10 और 11 अप्रैल को होने वाली मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल उपकरण, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के साथ बैठक बुलाई है. ऐसे में कोरोना से जंग जीतने की तैयारियों को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!