गुरुग्राम | हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण ने हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश की चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी अपने आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है. हॉस्पिटलों में दवाइयों, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की किल्लत हो रही है.
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भी कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज पाए जा रहे हैं. इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए मरीजों की मदद के लिए (24×7) हेल्पलाइन नंबर 9999999953 जारी किया है. यदि किसी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह इस नंबर पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप के जरिए सहायता की मांग कर सकता है. गुरुग्राम पुलिस जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना मरीजों को हर संभव सहायता देगी.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की सहायता के लिए (24×7) हेल्पलाइन नंबर 9999999953 जारी किया। इस पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जरूरत के समय मदद मांग सकता है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से हरसंभव मदद की जाएगी।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) April 26, 2021
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!