चडीगढ । कोरोना महामारी से जारी संघर्ष में सीनियर आईएएस व मंत्रियों तक के कमान संभालने के बाद अब गुरुजी भी मैदान- ए -जंग में नजर आएंगे. इसके लिए उनको ट्रेनिंग देने की तैयारियां भी शुक्रवार से शुरू हो रही है. शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेंगे व साथ ही कोविड नियमों का भी बारिकी से अध्ययन करवाएंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिक्षकों को इसके लिए 12 मई तक ऑनलाइन माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी. इस दौरान ट्रेनिंग में शिक्षकों के साथ एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू व आशा वर्कर भी शामिल होंगी. महामारी से निपटने हेतु इस जंग में साइंस एंड बायोलॉजी के 7550 टीजीटी व पीजीटी को ही उतारा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!