पंचकूला | हरियाणा आयुष विभाग भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधियां अपने केंद्रों पर उपलब्ध करा रहा है. आयुष डाक्टरों का मानना है कि कोरोना संक्रमित होने के पहले आर्युवेद में अनेक ऐसी दवा है जो हर तरह के संक्रमण से व्यक्ति को दूर रखतीं हैं. इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी है जिनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.पिछले साल भी कोरोना काल में आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया काढ़ा काफी कारगर साबित हुआ था.
ये हैं घरेलू नुस्खे:
- पूरे दिन केवल हल्का गर्म पानी ही पीएं.
- अणु तेल को केवल दिन में दो ही बार नाक में डालें.
- रोज दिन में एक चम्मच च्वयनप्राश का सेवन करें.
- सब्जी बनाते समय हल्दी,जीरा, धनिया और लहसुन का इस्तेमाल करें.
- दिन में एक या दो बार सूखी अदरक से बनी चाय पिये.
- दिन में दो बार आधा चम्मच हल्दी डालकर दूध ले.
(नोट: एक दिन में एक व्यक्ति सात में से तीन से ज्यादा घरेलू नुस्खे ना अपनाएं)
डाक्टर की सलाह से ही लें दवा
जीवा आर्युवेदिक संस्थान के डा. प्रताप चौहान का कहना है कि आर्युवेद में अनेक ऐसी दवा है जो कोरोना संक्रमण से बचाव करती है. उन्होंने कहा कि आर्युवेद दवाएं भी अनुभवी डाक्टरों की सलाह से ही लें. इसके अलावा कई बार किसी व्यक्ति के शरीर की तासीर ठंडी और किसी के शरीर की तासीर गर्म होती है. ऐसे में परामर्श भी व्यक्ति से व्यक्ति तक ही निर्भर होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!