कोरोना महामारी मे तनावग्रस्त लोंगो की मदद करंगे मनोवैज्ञानिक, कॉल करके बताएं समस्या

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण तनावग्रस्त लोगों को मानसिक रूप से संबल देने के लिए मनोवैज्ञानिकों की ड्यूटी लगाई है. बता दे कि कोरोना महामारी के चलते लोग मानसिक रूप से अधिक तनावग्रस्त हो रहे हैं जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. पीड़ित व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन के माध्यम से सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

hisar khanda kheri village news

हरियाणा सरकार ने लगाई मनोवैज्ञानिकों की ड्यूटी 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए थे. उन्हें निर्देशों के अनुसार राज्य कोविड-19 लाइन नंबर 1075 और 855889311 मे IVR -6( इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस-6) जोड़ दिया गया है. जिस पर कॉल करने वालों को जरूरत के हिसाब से सलाह दी जाएगी. बता दें कि सरकार ने पहले चरण में इसके लिए 12 मनोवैज्ञानिकों की ड्यूटी लगाई है. यह 12 मनोवैज्ञानिक सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अलग-अलग समय स्लॉट में उपलब्ध रहेंगे. इन मनोवैज्ञानिकों को पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है. लोगों से भी यह अपील की गई है कि वे सभी सहयोग करें ताकि तनाव दूर किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit