हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना संक्रमण जहां अत्यंत तेज़ी से पूरे प्रदेश में फैल चुका है. वहीं इसको लेकर लोगों में अब हर्ड इम्युनिटी टेस्ट हेतु सीरो सर्वे करवाया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 500 और शहरी क्षेत्रों में 350 लोगों पर यह सीरो टेस्ट किया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता चल सके. जिसके लिए सभी जिलों में नोडल अफसर तैनात कर दिए है ताकि यह कार्य अच्छे से सम्पन्न हो सके.
क्या होता है सीरो टेस्ट?
सीरोलॉजी में खून की जांच का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी वायरस के खिलाफ लड़ने के एंटीबॉडी विकसित हो गए हैं. जिससे लोगों में उसके लिए हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाती है.
रेंडमली होगी जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक जिले में तीन नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है जिनके निर्देशन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रेंडमली जांच के आदेश हैं जिससे सटीक जानकारी मिल सके. सीरो सर्वे के तहत अनुपात के आधार पर पता किया जाएगा कि अब तक कितने लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कितने लोगों में स्ट्रांग इम्युनिटी के चलते लक्षण नही दिखे तथा कितने लोगों में वायरस से लड़ने के एंटीबाडी विकसित हो चुके हैं.
पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से होगा सर्वे
सीरो सर्वे हेतु रेंडम जांच में पीजीआई चंडीगढ़ सहयोग कर रहा है जिसके निर्देशन में कोरोना की जांच का पता किया जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र जिले में सर्वे कार्य को सम्पन्न करवाया था. वहीं दिल्ली में भी सीरो सर्वे के तहत लगभग 29 प्रतिशत जनता को इससे संक्रमित पाया गया था. इसी दिशा में अब प्रदेश में भी स्थिति का सही आंकलन किया जाएगा. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे क्योंकि प्रदेश में स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. जिससे अब कोरोना के 41000 मामले सामने आ चुके हैं तथा 500 के लगभग लोग जान से हाथ धो बैठे हैं. अतः इसी कारणवश प्रशासन को इन सब कार्यवाहियों को करने हेतु सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!