चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं. अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है. चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन अचानक से खत्म हो जाती है जिसकी वजह से मरीजों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई मरीजों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु भी हो गई है.
देश में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं. इसके लिए सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. जिस भी व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है वह इस पोर्टल पर आकर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकता है और ऑक्सीजन सिलेंडर उसके घर तक पहुंचाया जाएगा. नीचे इस पोर्टल का लिंक दिया गया है. इस लिंक पर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर अप्लाई करने का लिंक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!