चंडीगढ़ । हरियाणा राज्य ने बुधवार को गोवा के 48 प्रतिशत के बाद 37 प्रतिशत की दूसरी उच्चतम पॉजिटिविटी दर दर्ज की. पिछले 15 दिनों में मामलों में बढ़ोतरी के 30 जिलों में से दो हरियाणा में हैं – गुरुग्राम और फरीदाबाद. 15 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी वाले 24 राज्यों में पंजाब और हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं. हरियाणा 12 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, यूपी, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार में शामिल है, जिसमें 1 लाख (1,08,830) से अधिक सक्रिय मामले पाए गए हैं.
VK पॉल, स्वास्थ्य NITI Aayog के सदस्य ने कहा: “ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रतिबंधों की आवश्यकता है. कई राज्य स्थानीय लॉकडाउन पर निर्णय ले रहे हैं और हम इसकी सराहना करते हैं.” गुरुग्राम में मामलों की वृद्धि 13 से 19 अप्रैल के बीच 12,261 से 27 अप्रैल और 3 मई के बीच 26,840 तक रही है. फरीदाबाद में 13 से 19 अप्रैल के बीच 6,110 और 27 अप्रैल से 3 मई के बीच 11,240 मामले पाए गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!