हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र: विधानसभा का बचा मानसून सत्र 5 नवंबर से, जाने क्या है खास

पंचकुला | हरियाणा विधानसभा का सत्र 26 अगस्त को सिर्फ एक सीटिंग के बाद स्थगित हुआ. मानसून सत्र अब 5 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. कोरोना संक्रमण की वजह से विधायक से लेकर सीएम, स्पीकर व स्टाफ तक की कोरोना जांच निश्चीत तौर पर होगी. इस बार आरटी पीसीआर के स्थान पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की छूट दी गई है. इससे 30 मिनट में रिपोर्ट मिल जाएगी. मंत्री अपने जिलों से भी जांच कराकर रिपोर्ट जमा करा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Monsoon Session Haryana

एक बेंच पर एक विधायक या मंत्री बैठेंगे

  • सिटिंग अरेंजमेंट कोरोना संक्रमण की वजह से विधायको को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाया जाएगा.
  • इसके लिए सदन में 26 अगस्त को तय किया गया सीटिंग प्लान ही मान्य रहेगा.
  • एक बेंच पर एक विधायक या मंत्री बैठेंगे.पीछे बनी दर्शक दीर्घा में भी सीटें लगाई गई हैं.
  • इस सत्र में भी दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. मीडिया गैलरी हरियाणा निवास में बनाई जाएगी.वहां स्क्रीन पर विधानसभा की कार्यवाही लाइव प्रसारण दिखाया जाना निश्चीत किया गया है.
यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ड्रॉ द्वारा निश्चीत किया जाएगा प्रश्नों का चयन

ज्ञानचंद गुप्ता, स्पीकर, हरियाणा विधानसभा द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी के अनुसार विधानसभा में दाखिल होने के लिए विधायकों से लेकर मंत्री तक की भी रैपिड एंटीजन टेस्टिंग रिपोर्ट ली जाएगी. विधायक अपने क्षेत्र से भी जांच कराकर रिपोर्ट जमा करा सकते हैं. विधानसभा में भी जांच की व्यवस्था कराई गई है. इस बार प्रश्नकाल भी होगा, अब तक 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी पहुंचे हैं. प्रश्नों के चयन ड्राॅ द्वारा किया जाना अनिवार्य किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit