हिसार । हर रोज कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले नए संक्रमित प्रतिदिन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ा रहे हैं. लोग गलत नाम, गलत पता व गलत मोबाइल नंबर दर्ज करवा कर कोरोना संक्रमण की जांच कराते हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की तलाश करता है तब उनकी सारी कांटेक्ट डिटेल्स नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत मिलता है.
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीमें 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लोगों की तलाश कर रही है. वैसे तो कुछ मामलों में इस प्रकार के लोगों का पता लगा लिया जाता है. ऐसे लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को बहुत अधिक परेशान कर रखा है. हर रोज स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऐसे लोगों की खोज करने में जुटी रहती हैं.
इन क्षेत्रों के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को किया भ्रमित
बड़वाली ढाणी: हिसार के बड़वाली ढाणी क्षेत्र के 34 वर्षीय युवक ने कोरोना संक्रमण की जांच करवाई. रिपोर्ट 3 दिन बाद आई और वह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दर्ज किए गए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह नंबर हर बार स्विच ऑफ बताया गया.
दर्ज किए गए पते पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गई तो वहाँ उसी नाम का युवक तो मिल गया लेकिन उसके पिता का नाम गलत था. जो युवक वहां मिला उसने कोरोना जांच करवाने की बात से ही मना कर दिया. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक की खोज कर रही है.
विद्युत नगर: हिसार के विद्युत नगर में भी एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. टीम ने युवक को क्वारंटाइन करने के लिए दर्ज किए गए फोन नंबर पर संपर्क किया लेकिन वह मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ बताया जा रहा है. युवक के द्वारा दिए गए पते पर जब स्वास्थ विभाग की टीम गई तब वह पता भी गलत निकला. अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों मिलकर उस युवक की तलाश कर रहे हैं.
कुम्हारान मोहल्ला: हिसार के कुम्हारान मोहल्ले का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज़ को क्वारंटाइन करने के लिए उसके द्वारा दी गई कांटेक्ट डिटेल्स के आधार पर उसे संपर्क करना चाहा तो व्यक्ति द्वारा दर्ज किया गया मकान किसी और व्यक्ति का मकान निकला. परंतु बाद में उस संक्रमित व्यक्ति की तलाश कर ली गई और क्वारंटाइन करवा दिया गया.
50 से ज्यादा टीमें हिस्ट्री एकत्र कर रिपोर्ट भेजने में जुटी
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने और उनकी हिस्ट्री की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. लगभग 50 से ज्यादा टीमें संक्रमित मरीजों व उनके संपर्क में आने वाले लोगों की देखभाल कर रही है.
सभी संक्रमित मरीज़ों की हिस्ट्री एकत्रित करके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाती है. CMO डॉ० रत्ना भारती ने कहा है कि अभी मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है. इसलिए सभी लोगों को मास्क अवश्य लगाना चाहिए. त्योहार के सीजन में भीड़भाड़ से बचाव करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!