पंचकूला | आज पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर हुई मीटिंग में ,सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा में कोरोना संक्रमण की समीक्षा की गई. जिसमें राज्य के 6 जिलों को सबसे अधिक प्रभावित बताया गया.
जो एनसीआर रीजन में शामिल हैं .इनमें गुरुग्राम, रोहतक, फरीदाबाद ,सोनीपत,पानीपत सबसे अधिक संवेदनशील कैटेगरी में शामिल हैं. दवा वितरण को लेकर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इसके लिए चार डिस्ट्रीब्यूशन कैटेगरी बनाई गई हैं. जिनमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि वे लोग फ्रंटलाइन में रहकर कार्य कर रहे हैं .
साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी राज्य में कोरोना को लेकर स्थिति संभल रही है इसलिए नाइट कर्फ्यू लगाने पर अभी कोई विचार नहीं है, हालांकि शादी जैसे समारोह में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!