टीम इंडिया को बीच में ही खत्म करना पड़ सकता है ऑस्ट्रेलिया टूर, जाने क्यों

स्पोर्ट्स । टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 7 जनवरी को तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही सिडनी के नॉर्दन बीच पर कोविड-19 इस नए मामले सामने आए हैं. जिसकी वजह से आगामी मैच पर शंका हो गई है.

MATCH CRICKET

 बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, कोरोना  से बचाव के लिए

नए साल में SCG क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना है. इससे पहले राज्य सरकार ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस समय सिडनी में मौजूद है और अपनी चोट से उबरने में लगे हैं, जल्द ही वह मेलबर्न आ सकते हैं, लेकिन बॉर्डर सील होने पर वॉर्नर वहां पर फस सकते हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की उम्मीद कम ही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस खबर के आने के बाद से ही अलर्ट मोड पर है. सिडनी में रहने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्ट टीम के काफी सदस्यों को वापस लौटा दिया गया है. ब्रेट ली भी वापस सिडनी लौट गए हैं. ब्रैड हैडिन ने एडिलेड छोड़ दिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

 मैच पर मंडरा रहा है खतरा

नॉर्थ सिडनी एवलोन बीच के पास 28 नए कोरोना के केस पाए हैं. इन्हे न्यू साउथवेल्स की सरकार ने ट्रेस किया है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज सुरक्षित तरीके से खेली जा सके, इसके लिए साउथ आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. विक्टोरिया की सरकार ने न्यू साउथ वेल्स से साउथ की तरफ आने वालों के लिए परमिट सिस्टम जारी करके रोक लगा रखी है. फिर भी बीच-बीच में कोरोना के कुछ कह पाए जा रहे हैं.

कोविड-19 के आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने कहा ” हमने यह सोचना शुरू कर दिया है कि किस तरह से सुरक्षित माहौल में पूरी टेस्ट सीरीज खेली जा सके. हम इसके लिए आने वाले दिनों और हफ्तों में काम करेंगे. कल कोरोना के 17 नए केस मिले और आज तकरीबन 10 नए केस मिले. आने वाले 72 घंटे महत्वपूर्ण होंगे कि इसमें कितने के सामने आते हैं “.इन सबके बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भी बात कर रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि वो दो टेस्ट मैचों के लिए पिच तैयार रखें. क्योंकि टीम इंडिया टेस्ट के अलावा अगले दो हफ्तों में तस्मानिया,क्वासी लैंड, दी एसीटी और साउथ ऑस्ट्रेलिया में भी बीबीएल के मैच होने हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

 इससे पहले भी पिज़्ज़ा शॉप पर मिले ऐसे ही केसेस

निक होकली ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हमारी इस बारे में मेडिकल एक्सपर्ट के साथ बहुत सी मीटिंग हुई है. पूरे समर सीजन में हमने अपने खिलाड़ियों को एक बबल में बनाए रखा है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हम किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है.कुछ दिनों पहले एडिलेड की पिज्जा शॉप पर भी ऐसे ही मामले सामने आए थे. हमें सिडनी टेस्ट में खेलना है, और फिर न्यू साउथ वेल्स ने बीबीएल के कुछ मुकाबले हैं. इस वक्त हम एडिलेड में है. अगला मैच मेलबर्न में खेला जाना है. अभी हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं. मुझे लगता है कि सरकार ने पूरे देश में महामारी की स्थिति को अच्छे से संभाला है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कोविड कॉल के बीच क्रिकेट फिर से रिज्यूम तो हुआ है, लेकिन कई देशों में कोविड-19 का खतरा अब भी बरकरार है.न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी दल के भी कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit