चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आरंभ होने का खतरा मंडरा रहा है. कुछ संकेत ऐसे मिल रहे हैं जिससे लग रहा है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है. यह वायरस तापमान कम होने के साथ-साथ खतरनाक होता जा रहा है.
विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले से अधिक भयानक होगी. अब कोरोना संक्रमण के नए-नए और पहले से अधिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं. चिंता की बात यह है कि नए लोगों के साथ साथ पहले ठीक हो चुके कोरोना मरीजों के भी दोबारा संक्रमित होने का खतरा है. जिन लोगों को अस्थमा, गले में खराश या श्वास रोग की शिकायत है, उनकी जांच रिपोर्ट दोबारा से पॉजिटिव आने की संभावना अधिक है.
ठीक हो चुके मरीज रहे सावधान
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार इस महामारी से उभर चुके मरीज को लगभग 100 दिनों बाद फिर से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. पहले संक्रमित हो चुके व्यक्ति के शरीर में ज्यादा से ज्यादा 4 महीने तक इस महामारी के वायरस से लड़ने की क्षमता मौजूद रहती है. कुछ मरीजों के शरीर में तो यह वायरस जिंदा भी रह सकता है. इसलिए कोरोना से जंग में जीत चुके मरीज भी सावधान रहें और दूसरों के संपर्क में आने से बचे.
दिखाई दे रहे हैं यह नए-नए लक्षण
कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर में मिल रहे कोरोना मरीज़ों में नए-नए लक्षण दिखाई दे रहे हैं. बीमारी के शुरुआती तीन दिनों में सिर में दर्द, आंख में जलन और दर्द, शरीर में जकड़न, उल्टी-दस्त, पेशाब के दौरान जलन, नाक बहना, गले में खराश व बुखार की शिकायत होती है. उसके बाद चौथे से 8वें दिन के बीच किडनी के पास दर्द, सीने में दर्द और खिंचाव, आलस्य स्वाद नहीं आना, थकान, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
नौवें दिन से शरीर स्वयं कोरोना से लड़ना आरंभ कर देता है. 14 दिनों तक यह प्रक्रिया चलती रहती है. इस दौरान मरीज को किसी के भी संपर्क में नहीं आना चाहिए. घर में ही दवा लेने की बजाए डॉक्टर से जांच करवाएं, अन्यथा बहुत महंगा पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!