एक तरफ कोरोनावायरस संक्रमण जहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है यद्यपि द्रुतगति से फैलता ही जा रहा है जिसके लिए अभी तक कोई वैक्सीन बाजार में नहीं आ पाई है. साथ ही हर रोज लगभग 10 से 15 हज़ार केस कम से कम पाए जा रहे हैं ऐसे में कुछ ऐसी घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं जिनसे इस वायरस के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ रहा है.
गुडगांव व फरीदाबाद में जहां लगभग आठ- आठ हजार केस कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों शहरों में सौ से डेढ़ सौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से गायब हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब प्रशासन ने उनके बताए पते पर छानबीन की तो वह वहां से गायब मिले. हालांकि पुलिस द्वारा उन पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. परन्तु वो और लोगों के लिए दहशत का कारण बने हुए हैं. ऐसे विपरीत समय में जब नागरिकों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वह संक्रमण ग्रस्त होने के बाद स्वयं को अस्पताल कर्मियों की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन कर ले. तब ऐसे बेवकूफी भरे कदमों से वह अपने कर्तव्यों को पूरा करने से पीछे हट रहे हैं.
देश में कोरोना का ब्लास्ट
देश में कोरोना संक्रमण के कुल केस अब 14 लाख से भी ज्यादा हो गये हैं. सोमवार को जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोनो के कुल 14, 35 हजार 353 मामले हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस संक्रमण को देखते हुए जहां तक सम्भव हो अपने घरों पर ही रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!