हरियाणा सरकार का नया फरमान सोमवार और मंगलवार को बाजार खुलेंगे

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के द्वारा शनिवार व रविवार को बंद रखने का आदेश वापस लेकर सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने का नया आदेश जारी किया था. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी. जिसमें उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नहीं दिया है. इसलिए हरियाणा सरकार का सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है तथा अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा.

Lockdown

सोमवार मंगलवार का बंद बाजार बंद रखने के आदेश से दुकानदारों को काफी रोष था और वह लगातार इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. ऐसे में हरियाणा सरकार के द्वारा अब सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद करने का आदेश वापस ले लिया गया है. अब हरियाणा में किसी भी दिन कोई भी बाजार बंद नहीं होगा. आपको बता दें 28 अगस्त को हरियाणा सरकार के द्वारा एक नए आदेश जारी करके सप्ताहांत के बजाय शुरू के 2 दिन लॉकडाउन लेने का निर्णय किया गया था. शहरी क्षेत्रों में शनिवार व रविवार की जगह सोमवार और मंगलवार को दुकानें शोपिंग मॉल इत्यादि बंद रहने वाले थे. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की छूट दी गई थी. जरूरी सामान की आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी.

शनिवार व रविवार को दुकानें बंद रखने का व्यापारी खुले रुप से विरोध कर रहे थे. कांग्रेसी विधायकों ने भी इसके विरोध में आवाज उठाई थी. व्यापारी बार-बार इस तर्क को दे रहे थे कि दुकानों को बंद करने से अर्थव्यवस्था और भी ज्यादा खराब होगी. अगर दुकानें बंद रखी जाती हैं तो फिर सोमवार व मंगलवार को ठेके क्यों खोले जा रहे हैं और निजी कार्यालय के खुले रहने की बात क्यों कही जा रही है. ऐसे में हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने आज एक ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार के इस आदेश को वापस लेने का निर्णय लिया है. हालांकि दुकानदारों को केंद्र सरकार के द्वारा दी गई हिदायतो का कठोरता से पालन करना होगा.

छोटे दुकानदारों व रेहड़ी वाले इस आदेश से काफी परेशान थे क्योंकि आप सभी अच्छी तरह जानते हैं सोमवार और मंगलवार को ही ज्यादा बिक्री होने की संभावना होती है. लेकिन इस आदेश ने उन सभी के मन में आक्रोश पैदा कर दिया था. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक 4 की नई दिशानिर्देश के अनुसार कोई भी राज्य अब खुद लॉकडाउन नहीं लगा पाएगा. जिसके कारण हरियाणा सरकार को अपना नया फरमान वापस लेना पड़ा है. हालांकि केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है दुकान में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाना बहुत ही आवश्यक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit