अब हरियाणा के स्कूलों में भी कोरोना का कहर, 4 छात्राएं पाई गई कोरोना पॉज़िटिव

नरवाणा । लॉकडाउन खुलने के बाद भले ही सरकार ने नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दे दिए लेकिन सरकार के स्कूल खोलने के लिए आदेश विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जी हां, दरअसल हरियाणा में कोरोना का कहर अब स्कूली छात्रों पर भी मंडराने लगा है और इनकी बनगीश नरवाणा से सामने आई है जहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है.

छात्राओं का सैंपल कोरोना जांच कैम्प में लिया गया था और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इन छात्राओं के साथ पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थियों की 4 दिनों के लिए छुट्टी कर दी है लेकिन स्कूल में कोरोना संक्रमण के फैलने की खबर से पूरे नरवाना में हलचल मच गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

School Image

प्रिंसिपल से हुई वार्तालाप, दी यह जानकारी

स्कूल प्रिंसिपल ने कहा है कि हमारे स्कूल के 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव है. दो नोवीं क्लास की है और दो ग्यारहवीं क्लास की है. इसके साथ ही एक मिड डे मील वर्कर है जो 17 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. फिर उसकी दोबारा से कोरोना जांच करवाई गई और वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई. स्कूल में हर क्लास के अलग-अलग लगभग 200 स्टूडेंट आ जाते हैं. इसमें से विद्यार्थियों को रोटेशन में बुलाया जाता है और एक क्लास में केवल 20 से 25 विद्यार्थी ही बैठते हैं.

एक बेंच पर केवल एक विद्यार्थी ही बैठता है. इस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है. कोरोना संक्रमण तो बढ़ता ही जा रहा है और विद्यार्थी भी घबराते हैं. अब तो स्कूल के 4 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए 4 दिनों के लिए उनके साथ पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का विद्यालय आना बंद किया गया है और उन्हें कहा गया है कि वह अपने घर से ही स्वयं का निरीक्षण करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यदि किसी प्रकार का कोई लक्षण मिलता है तो उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी. सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर ही क्लास में बिठाया जाता है और सबसे कहा जाता है कि वे सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल अपने साथ लेकर आएं. फिर भी विद्यार्थी जब छुट्टी होती है या टीचर एक क्लास से दूसरी क्लास में जाता है तब एक-दूसरे के नजदीक आ जाते हैं और गड़बड़ कर देते हैं. लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है कि बच्चे सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

खंड शिक्षा अधिकारी, ज्योति श्योकंद ने दिया आदेश

कोरोना जांच के लिए सभी प्रिंसिपल को आदेश दिए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए विद्यार्थियों के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं. मिड डे मील वर्कर के बारे में अभी आदेश दिए गए हैं कि यदि खाना नहीं बन रहा है तो मिड डे मील वर्कर को विद्यालय के अंदर नहीं बुलाया जाए और आगे निर्देश दिए जाएंगे कि बच्चे मास्क लगाएं, स्कूल को सैनिटाइज करवाये और टीचर्स भी मास्क लगाएं. निजी स्कूलों को भी हिदायत दी गई है कि वे अपने सभी विद्यार्थियों की कोरोना जांच करवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit