महेंद्रगढ़ । हरियाणा में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा के कई गांवों में कोरोना पांव पसारने लगा है. कई गांव की हालत काफी खराब हो गई है. घर-घर में बुखार और खांसी जुकाम के मरीज है, लेकिन लोग कोरोना जांच के लिए आगे नहीं आ रहे. लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. वही लोगों का कहना है कि 1 दिन में कहीं चार, तो कहीं पांच शव उठाने पड़ रहे हैं. जिंदगी में ऐसे हालात कभी नहीं देखे.
कोरोना के कारण गांवों की हालत हुई खराब
रोहतक के गांव में संदिग्ध हालात में मौतों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. बता दे कि कई गांव में 1 सप्ताह में 5 से लेकर 20 लोगों तक की संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है. खरावड़ के लोगों की मानें तो करीब 40 फीसदी घरों में खांसी, जुखाम,बुखार जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीज है. गांवों में बढ़ रहे कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई रणनीति को अपनाया है. जिसका नाम है टेस्ट, ट्रेक एंड ट्रीट.
गांव के सरपंच बिजेंद्र, उदय भान,जसवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार को तीन, शुक्रवार को चार और शनिवार को 5 लोगों की मौत हो गई. उनके गांव में पिछले महीने से अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इस्माइल गांव में भी पिछले 8 दिनों में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गिझी गांव में 8 दिन के अंदर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. दतोड़ में 4, अटायल में तीन, गांधरा गांव में कोरोना से 2, हसनगढ़मे 5 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को खरावड़ गांव में हवन कुंड एक ट्रैक्टर में रखकर पूरे गांव में घुमाया गया, लोगों ने आहुति डालकर भगवान से सुख समृद्धि व शांति देने की दुआएं मांगी.
सोनीपत के हरसाना में 15 दिनों में 25 मौतें
बता दें कि सोनीपत के हादसाना कला गांव के लोगों का दावा है कि यहां भी पिछले 15 दिनों में तकरीबन 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वही गांव में बुखार के कारण 150 से अधिक लोगों की तबीयत खराब है. लेकिन लोग कोरोना जांच के लिए आगे नहीं आ रहे. अब डीसी श्यामलाल पुलिया के संज्ञान में मामला आने पर टीम को गांव में भेजकर जांच करवाई जा रही है. वहां ज्यादा से ज्यादा जांच करवाने की बात कही जा रही है. खरखोदा के गांव सिसाना में ग्रामीणों ने पिछले 9 दिनों में करीब 40 लोगों की मौत होने का दावा किया है, जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार यहां 13 लोगों की मौत हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!