अब राशन डिपो पर नहीं होगी गड़बड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कांटों से जुड़ेंगी ओपीएस मशीनें

चंडीगढ़ | राशन डिपो पर राशन की गड़बड़ी के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. अब इस गड़बड़ी को रोकने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें कि अब विभाग डिपो के इलेक्ट्रॉनिक्स कांटो को पीओएस मशीन के साथ जोड़ने वाला है. इसके लिए जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के पास लगभग 252 इलेक्ट्रॉनिक कांटे आ चुके हैं. फिलहाल यह प्रक्रिया जींद में करवाई जा रही है. जींद में 600 से ज्यादा राशन डिपो की सरकारी दुकानें हैं. अगले महीने तक यह काउंटर इलेक्ट्रॉनिक कांटे पीओएस मशीन के साथ जोड़ दिए जाएंगे. जिससे गरीब परिवारों के राशन को कोई नहीं हड़प पाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

Ration Depot

इलेक्ट्रॉनिक कांटे को पीओएस मशीन के साथ जोड़ने का उद्देश्य यही है कि डिपो धारक राशन में गड़बड़ी न कर सके. जल्द ही यह प्रक्रिया हरियाणा के बाकी जिलों में भी दोहराई जाएगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के पास राशन में गड़बड़ी की अनेक शिकायतें आ रही हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि डिपो धारक उपभोक्ताओं को कम राशन देते हैं. इसके अलावा मशीन में अंगूठा लगवाकर बाद में राशन न देने की समस्या आती है. अब इस समस्या का समाधान विभाग ने ढूंढ निकाला है और अब उपभोक्ताओं को निजात मिलने वाली है. अब राशन डिपो पर होने वाली गड़बड़ का समय जाने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

यह योजना हरियाणा के जींद के साथ पांच अन्य जिलों में भी लागू की जाएगी. प्रशासन ने प्रदेश में राशन वितरण में होने वाली गड़बड़ी को रोक लगाने के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं लेकिन यह कदम सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है. जींद के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद और सिरसा में भी इस योजना की शुरूआत करने की तैयारी है. बाद में इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. वही राजेश आर्य जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी जींद ने बताया कि जिले में 610 से पीओएस मशीन से राशन बांटने का काम किया जा रहा है. इसके लिए 610 इलेक्ट्रॉनिक कांटों की आवश्यकता होती है. अब तक विभाग के पास 252 नए इलेक्ट्रॉनिक कांटे आ चुके हैं. जल्द ही बचे हुए कांटे भी आ जाएंगे और उन्हें पीओएस मशीन के साथ राशन बांटने की प्रक्रिया में जोड़ दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit