चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. हरियाणा में लगभग 40000 नए मामले केवल पिछले 7 दिनों में सामने आ चुके हैं. अर्थात प्रति दिन 5700 लोग कोरोना वायरस के लपेटे में आ रहे हैं और हर घंटे 237 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. इन संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा 25 से लेकर 34 वर्ष की आयु तक के युवा शामिल है. कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1 सप्ताह में 10 हजार को पार कर गया है.
हरियाणा में 11 अप्रैल 2021 तक 316881 लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि यह आंकड़ा 18 अप्रैल तक बढ़कर 356971 तक पहुंच गया है. 11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक की 168 घंटा के समय अवधि में 147 लोगों की मृत्यु हो गई है. जबकि 4 महीने पहले मतलब 11 से लेकर 18 जनवरी के बीच एक हफ्ते में केवल 1454 कोरोना केस ही मिले थे. इस समय अवधि में केवल 35 लोगों की मृत्यु हुई थी. 4 महीनों के पश्चात मृत्यु का यह आंकड़ा 4 गुना से ज्यादा हो गया है.
11 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस संक्रमित केस 0 से 5 साल व 95 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के भी सामने आए हैं. 0 से लेकर 5 वर्ष की आयु के 366 मामले सामने आए हैं. परंतु किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. 5 से 14 वर्ष की आयु के 1912 मामले सामने आए हैं. इनमें से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. 15 से 24 वर्ष की आयु के 5851 मामले सामने आए हैं, इनमें से दो की मृत्यु हुई है. 95 से ज्यादा आयु के 11 लोगों को कोरोना वायरस हुआ है, इनमें से किसी की मृत्यु नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!