कोरोना के नये वेरिएंट मिलने से दुनियाभर में फैली दहशत, पाबंदियां शुरू

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोरोना का नये वेरिएंट पाये जाने के बाद दुनिया में एक बार फिर से हाहाकार मच गया है. कोरोना के नये वेरिएंट ने विश्वभर के वैज्ञानिकों और सरकारों को चिंता में डाल दिया है. कई देशों ने अफ्रीकी देशों पर पाबंदियां लगा दी है.

corona checkup

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को घातक कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन B.1.1.529 को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ करार दिया है और इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है. इस श्रेणी के वायरस को अत्यधिक संक्रामक माना गया है. इस नए वैरिएंट के सामने आने पर दुनिया में दहशत फैल गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में B.1.1.529 वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आया. हालांकि इस वेरिएंट से संक्रमण का पता 9 नंवबर 2021 को टेस्ट के लिए आए एक सैंपल में मिला था. WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनम घेब्रेसस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि नया कोविड-19 वेरिएंट ओमीक्रॉन के बड़ी संख्या में म्यूटेशन हैं जिसमें से कुछ तो काफी चिंताजनक है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों कोरोनावायरस के इसी स्ट्रेन से संक्रमित केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों में बोत्सवाना और हांगकांग में यह वेरिएंट पाया गया है. गंभीर होते हालातों को देखते हुए और भी कई देशों में इस वेरिएंट को आने से रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. ब्रिटेन ने एहतियातन अफ्रीकी देशों के लिए विमान सेवा पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है. इसी तरह कनाडा और अमेरिका ने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जो अफ्रीका के दक्षिणी भाग की यात्रा करके आए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस वैरिएंट के सामने आने पर भारत की चिंताएं भी बढ़ गई है. भारत ए क्रिकेट टीम इन दिनों साऊथ अफ्रीका दौरे पर हैं और भारत सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को इस नए वेरिएंट से बचाकर किसी तरह देश वापस लाया जाएं. इस वेरिएंट के सामने आने पर दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जुनियर हॉकी वर्ल्डकप को होल्ड कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit