प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उठाना है तो करवाएं राशन कार्ड को आधार से लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को फिर से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. अब इसे नवंबर तक बढा दिया गया है. पहले यह शुरुआत में तीन महीने के लिए लागू की गई थी परन्तु अब गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त राशन की सुविधा छठ पूजा तक उपलब्ध करवाई जाएगी. यह योजना अप्रैल माह से शुरू की गई थी. इस योजना के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा मिला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Modi

क्या है यह योजना?

कोरोना महामारी के तहत यह योजना वित्त मंत्री द्वारा एलान किये गए गरीब कल्याण योजना के पैकेज का एक हिस्सा है. इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 किलो अनुदानित अनाज के अलावा 5 किलो अतिरिक्त अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. सरकार द्वारा इस योजना के विस्तार से 90 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त व्यय होगा. अब तक इस स्कीम के तहत 116.02 लाख मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने इस योजना को विस्तार देने का श्रेय किसानों व करदाता वर्ग को दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी

राशनकार्ड धारक को यदि मुफ्त अनाज का लाभ लेना है तो उसे अपने राशनकार्ड को अपने यूनिक आईडी नम्बर यानि आधार से जोड़ना अनिवार्य होगा अन्यथा उसे पीडीएस से मुफ्त खाद्यान्न की सुविधा नही मिल सकेगी. साथ ही, इसे लिंक करवाने की अंतिम तिथि भी सरकार द्वारा 31 जुलाई कर दी गयी थी. जिसके बाद लिंकिंग की यह प्रक्रिया रोक दी गयी. यह योजना गरीबों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है जिन्हें खाने के लिए इस संक्रमण के दौर में दर-दर भटकना पड़ रहा था. अतः यह आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए यह एक अति कल्याणकारी योजना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit