नई दिल्ली | वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण द्रुत गति से बढ़ रहा है जिसपर नियंत्रण पाना मुश्किल होता जा रहा है. जिसको लेकर अब और अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है. इसी संदर्भ में आज पीएम नरेंद्र मोदी उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा व हो रहे सुधारों के बारे में अब तक काफी बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं, एवं उनसे रिपोर्ट मांग चुके हैं.
दवा व टीका वितरण को लेकर भी होगी चर्चा:-
इसी दिशा में आज फिर से डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये पीएम कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेंगे एवं दवा व टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक भारत में कोरोना की चार वैक्सीन दूसरी व तीसरी ट्रायल में हैं, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी वैक्सीन को आपात मंजूरी और इसके वितरण पर भी चर्चा कर सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन फाइजर और मोडर्ना की तरफ से ट्रायल में 95 फीसदी तक इसके प्रभावी नतीजे सामने आने के बाद हाल ही में नीति आयोग की बैठक में वैक्सीन की आपात मंजूरी, एडवांस खरीद और इसकी कीमत पर चर्चा की गई है, जिसके आवंटन पर आज चर्चा की जाएगी. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ,अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है एवं मौत के आंकड़ों में चौथे नंबर पर बना हुआ है जो काफी चिंताजनक स्थिति है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी कोरोना संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं.
जिनमें 1,33,748 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कुल एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 43 हजार हैं. हालांकि अब 50हज़ार से कम केस आ रहे हैं परंतु कुछ राज्यों में स्थिति बिगड़ती जा रही है जिससे दोबारा लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू पहले ही लग चुका है इसलिए अब महाराष्ट्र ,तमिलनाडु, राजस्थान ,दिल्ली जैसे राज्यों में जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है.
वहां कुछ नियंत्रित पाबंदी लगाए जाने पर विचार चल रहा है. शादी समारोह में नियंत्रित भीड़, बाजारों में नियंत्रण की स्थिति बनाये रखना व अन्य जगहें जहां भीड़भाड़ अधिक है उनपर कुछ पाबंदी लग सकती है. परन्तु यह सब बैठक के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. परन्तु फिर से लॉकडाउन लगने की संभावना कम है. लेकिन कुछ सख्त कदम अवश्य उठाए जाएंगे जिससे की स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!