फरीदाबाद । फरीदाबाद में कोरोना की लहर एक बार फिर शुरू हो गयी है. और लोग कोरोना के नियमों का उल्लघन करते नजर आ रहे हैं. इसीलिए पुलिस भी एक बार फिर सख्ती से पेश आ रही है . कहीं लोगों को जागरूक कर मास्क वितरित कर रही है तो कहीं लोगों के चालान काटकर उन्हें सबक सिखा रही है क्योंकि कुछ लोग सुनकर कुछ नहीं करते जब तक सबक न सिखाया जाये.
इसके अलावा फरीदाबाद में पुलिस ने 1 दिन में मास्क न पहनने वाले 819 लोगों का चालान काटा है. साथ ही अभी तक 1 लाख 70 हजार लोगों को कोरोना के नियमों के प्रति जागरूक कर चुकी है. अभी तक 38626 लोगों का कोरोना के नियमों का उल्लघन करने के लिए चालान काट चुकी है. इसके अलावा नुक्कड़ सभाएँ करके लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जाता है .
अब तक पुलिस मास्क न पहनने वाले लोगों पर कुल 1 करोड़ 93 लाख 13 हजार रूपये का जुर्माना कर चुकी है. इससे पता चलता है की कोरोना को लेकर लोग कितने लापरवाह हैं. अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन बाजार में नहीं आयी है, और यह जानने के बाद भी की यह वायरस जानलेवा है उसके बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!