दिल्ली से सटे हरियाणा के इस जगह लगा 14 दिन का लॉकडाउन, जानें

दिल्ली के सटे रेवाड़ी जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. जी हां साथियों रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  प्रशासन ने यह कदम उठाया है. रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 8 बाहरी कॉलोनियों में शनिवार शाम 5:00 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है.

लॉकडाउन की यह अवधि 14 दिनों कर रखी गई है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान निर्धारित समय पर ही खुलेंगे बाकी सारी चीजें बंद रहेंगी. आपको बता दें रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 500 से ज्यादा केस औद्योगिक क्षेत्र में पाए जाते हैं.

Haryana CM Press Conference

अब कई कॉलोनियों में 20 से 25 केस है हालत बहुत ही ज्यादा खराब होने के कारण यह प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है. आपको बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण धारूहेड़ा के समस्त नगर पालिका क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.

धारूहेड़ा के नारायण विहार , गोयल कॉलोनी ,करण कुंज ,विकासनगर, निरंजन कॉलोनी ,भगवान सिंह कॉलोनी ,डॉक्टर फूल सिंह कॉलोनी ,बुध विहार क्षेत्रों को 15 अगस्त को शाम 5:00 बजे से 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है .

इन सभी क्षेत्रों में सभी  बाजार, मॉल ,पार्क धर्मस्थल आदि पूर्णता बंद रहेंगे . इन क्षेत्रों में रेस्टोरेंट होटल , ढाबों पर केवल होम डिलीवरी वे टेक अवे की सुख सुविधा उपलब्ध रहेगी. क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं से व्यवस्था बनाए रखने के लिए अग्निशमन, पुलिस, बिजली, जल आपूर्ति, चिकित्सा व रसद विभाग से संबंधित सेवाएं प्रतिबंधित नहीं है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit