बड़ी अपडेट: हरियाणा में 1 दिसंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षामंत्री ने किया साफ

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए अब विद्यालयों में भी पहुंच गया है. काफी अधिक संख्या में छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुछ दिनों पहले ही स्कूलों में कोरोना विस्फोट हुआ था. तब हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए और छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

KanwarPal Gurjar

हरियाणा सरकार के इसी फैसले के अनुसार 30 नवंबर तक हरियाणा के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. लेकिन अब इसी से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा में स्कूलों को बंद करने की अवधि बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

हरियाणा में स्कूल बंद करने की बढ़ाई जा सकती है तारीख

सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा में स्कूल बंद रखने की अवधि 30 नवंबर से आगे भी बढ़ाई जा सकती है. कोरोना के चलते हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला लिया जा सकता है. कई राज्यों में 31 दिसम्बर तक स्कूल बंद के निर्णय के सवाल पर हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पल गुर्जर ने जवाब दिया कि जहाँ पर बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहां पर 15 दिनों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में हालातों के मद्देनजर फैसला लिया जाएगा. करीब 175 विद्यार्थी अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit