आप सभी अच्छी तरह जानते हैं पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले ही 12वी कक्षा के विद्यार्थियों को फ्री मोबाइल फोन वितरण किए हैं. जिससे कि बच्चे अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर पाए. आपको बता दे कि पंजाब सरकार ने बच्चों को मुफ्त सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त सरकार मोबाइल फोन वितरण किए हैं. इस बात पर हरियाणा सरकार भी मुहर लगा सकती है. हरियाणा सरकार भी सरकारी स्कूल के 12वीं कक्षा के बच्चों को मुफ्त मोबाइल फोन वितरण करने की योजना तैयार करवा रही है.
इस योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर के अनुसार, हरियाणा सरकार भी अगले माह तक 12वी कक्षा के विद्यार्थियों को फ्री मोबाइल फोन वितरण कर सकती है. यह मोबाइल फोन सभी सरकारी स्कूल में पढने वाले 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे. लेकिन, इस बात की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि फोन वापस जमा किए जाएंगे या नहीं कराए जाएंगे. इस बात को लेकर अभी संशय बना हुआ है.
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में सभी शेक्षणिक संस्थान 18 मार्च से लगातार बंद है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है. इसी को देख मद्देनजर रखते हुए सरकार यह कदम उठाया जा रहा है. आपको बता दें 10वीं व 12वीं कक्षा दोनो बोर्ड की होती है. दोनों में पास होने के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है इसलिए यह कदम उठाये जा रहे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!