फरीदाबाद | कोरोना काल में लोग घरो में बंद हो थे लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आती नजर आ रही है. इसी बीच अब 7 सितम्बर (सोमवार) से मेट्रो सेवा फिर शुरू होने जा रही है. पूरे पांच महीने बाद मेट्रो एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है. लेकिन, मेट्रो में सफर करने के लिए अब सभी लोगो को स्मार्ट कार्ड की जरुरत होगी क्योकि बिना स्मार्ट कार्ड के अब मेट्रो में सफर नहीं कर सकेंगे. कुछ लोगो के पास तो स्मार्ट कार्ड होंगे जो रेगुलर मेट्रो में सफर करते थे. लेकिन, अब उन्हें भी स्मार्टकार्ड लेना होगा जो कभी-कभार ही मेट्रो में सफर करते थे.
अब लोगो कि कड़ी सुरक्षा से गुजरना होगा. मेट्रो में सफर करने के लिए इस कोरोना काल में यात्रियों को सफर का एक नया अनुभव होने वाला है. मेट्रो में यात्रा के लिए जो नियम बनाये गए हैं इसकी गाइडलाइन्स आज शाम तक आ जाएगी. मेट्रो अधिकारियो के अनुसार, यात्री नए स्मार्टकार्ड को एक मोबाइल ऍप से प्राप्त कर सकते हैं. यह ऍप ऑटोपे नाम से होगा. जिससे नया स्मार्टकार्ड आप घर बैठे मँगवा सकते हैं. स्मार्टकार्ड में जब भी 100 रूपये से कम की राशि होगी तो यात्री इस ऍप से रिचार्ज कर पाएंगे क्योकि यात्रियों का बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड इस ऍप से जुड़ा होगा.
इससे रिचार्ज आसानी से हो जायेगा तथा रिचार्ज राशि बैंक खाते या डेबिट कार्ड से प्राप्त कर ली जाएगी. इस स्मार्टकार्ड को दिल्ली मेट्रो रेल निगम कि वेबसाइट दिल्ली मेट्रो ऍप या पेटीएम से भी रिचार्ज कराया जा सकेगा. इसके साथ ही, पुराने पुराने स्मार्टकार्ड को भी इससे रजिस्टर्ड किया जा सकेगा. मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा जैसे कि फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा, दूसरे यात्रियों से 6 फ़ीट कि दुरी रखनी होगी और दो यात्रियों के बीच एक सीट ख़ाली रहेगी. साथ ही, यदि यात्री बीमार है तो उसे स्टेशन पर एंट्री नहीं मिल सकेगी. मेट्रो सफर में कुछ बदलाव भी किये गए हैं जैसे कि यात्रियों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी, निर्धारित किये गए गेट से ही प्रवेश व निकास होगा और स्टेशन पर ट्रेन ज्यादा देर तक रुकेगी तथा लिफ्ट एक बार में केवल 3 लोग ही होंगे.
जरुरी नहीं होगा आरोग्य सेतु ऍप
जहां सरकार लोगो पर आरोग्य सेतु ऍप को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के निर्देश दे रही है लेकिन दिल्ली मेट्रो में इसे लेकर काफी संकाएँ थी. दिल्ली मेट्रो के एमडी ने शंका दूर करते हुए कहा है की सभी के पास स्मार्टफोन नहीं हो सकते. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनके पास मोबाइल ही न हो इसलिए आरोग्य सेतु ऍप को जरुरी करना सही नहीं होगा. लेकिन, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना और फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. अगर आप भी मेट्रो सफर का आंनद लेना चाहते हैं तो ऊपर लिखी हुई बातो को ध्यान से पढ लीजियेगा उसके बाद ही सफर की तैयारी करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!